पुलिस ने किया वाहन चोर को गिरफ्तार
कानपुर, अति प्रभारी निरीक्षक थाना काकादेव के नेतृत्व में संदिग्ध अपराधी एवं वाहन चोरो के सम्बन्ध मैं मैट्रो स्टेशन] रावतपुर के नीचे मय फोर्स के चैकिंग में अभियुक्त मोनू पुत्र बाबू निवासी मक्का पुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल नं0 UP82AK9651 [व] एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 101/23 411 भादवि0अ0स0 102/2023 धारा 3/25 आम्स एक्ट में थाना हाजा पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुये रिमाण्ड हेतु सम्बन्धित माया भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त मोनू पुत्र बाबू निवासी मक्का पुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर उम्र करीब वर्ष 24 गिरफ्तारी के दौरान बरामद माल
एक अदद मोटरसाईकिल जिसका नम्बर UPB2AK955 1 सम्बन्धित मु0अ0स0 32323 धारा 379 भादवि थाना
कल्यानपुर । 2. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर न्यायालय मैं पेश किया गया!