कानपुर
बर्रा बायपास चौराहा पर लगने वाले टेंपो स्टैंड माफियाओं ने ई-रिक्शा चलाने वाली महिला से उसका रिक्शा छीनने का प्रयास किया।महिला रोती रही पर टैंपू माफियाओं का दिल नहीं पसीजा। तभी इसका वीडियो जब बनने लगा तो जबरन उसको माफियाओं से चाबी लेकर महिला को वापस किया गया। कानपुर में स्टैंड माफियाओ पर प्रशासन नही करता कोई कार्रवाई। क्योंकि टैंपू माफियाओं का साफ कहना है कि जब मंथली सुविधा शुल्क भेजा जाता है तो इस तरीके की घटनाएं दर्ज नहीं की जाती।