कानपुर ब्रेकिंग
इलाक़ाई लोगों ने साइकिल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा शातिर चोर।
इलाके में दो दर्जन से भी ज्यादा चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम।
पकड़ा गया शातिर चोर खुद का नाम जमील बता रहा है जो बाबूपुरवा का रहने वाला है।
इलाकाई लोगों का आरोप सूचना देने के बाद भी मौके पर नही पहुँची पुलिस जबकि घटनास्थल से चंद कदमो की दूरी पर है पुलिस चौकी।
बेकनगंज थाना क्षेत्र के कादरी हाउस की घटना।