जाजमऊ थाने की पुलिस ने जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को अरेस्ट कर लिया है। इश्तियाक पर प्लाट पर कब्ज़ा करने का आरोप है। बीते साल बेगमगंज कंघी मोहाल निवासी मो. नसीम आरिफ ने यह FIR दर्ज कराई थी। जांच के बाद जाजमऊ थाने की पुलिस ने अरेस्टिंग की है। वहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की भी अरेस्टिंग होगी।बता दें कि नसीम ने इरफान के चाचा इश्तियाक के खिलाफ नवंबर 2022 में FIR दर्ज कराई थी। नसीम ने इरफान के चाचा इश्तियाक और भाई रिज़वान समेत तीन अज्ञात लोगों पर ज़मीन कब्ज़ा करने, रंगदारी मांगने, विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही जाजमऊ थाने की पुलिस ने आरोप सही पाया। इसके बाद इश्तियाक को अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।गौरतलब है कि इरफान के जेल जाने के बाद इरफान की पैरवी उनके चाचा इश्तियाक ही कर रहे थे। लेकिन अब उसकी अरेस्टिंग के बाद सिर्फ इश्तियाक ही नहीं जेल में बंद इरफान के पूरे परिवार की मुसीबतें और बढ़ जाएंगी। ज्ञात हो कि जिस मामले में इरफान के चाचा की अरेस्टिंग हुई है। इसके साथ ही अन्य FIR भी नसीम ने अपने विरोधी इश्तियाक, रिज़वान समेत अन्य के खिलाफ दर्ज करा रखी है। वहीं जाजमऊ पुलिस अब दोनों मामलों की जांच कर रही है।
2023-06-13