महिलाओं का हर सुख दुःख में साथ ही सच्चा समाजवाद है :रीबू श्रीवास्तव
कानपुर,जालौन महिला सभा अध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना के पति की आकस्मित निधन की खबर मिलने पर आज शांति पाठ के अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में कानपुर महानगर की महिला सभा अध्यक्ष सुलेखा यादव एवं कानपुर देहात महिला सभा अध्यक्ष सीमा यादव के संग जालौन महिला सभा अध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना जी से मुलाकात कर अचानक मिले असीम दुख को साझा किया एवं समय-समय पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने बोला समाजवादी पार्टी का हर व्यक्ति हमारे परिवार का हिस्सा है और उनके हर सुख दुख मे उपलब्ध रहना हम सभी की जिम्मेदारी है। अरुण यादव, राहुल खरे कर्ण, सीमा यादव अध्यक्ष महिला सभा कानपुर देहात,दीप्ती सिंह कोषाध्यक्ष महिला सभा आदि समाजवादी लोग श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए।