सभापति उपसभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन घोषित

 

कानपुर जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड कोपरगंज कानपुर सभापति उपसभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन घोषित किया गया सहकार भारती अपना प्रत्याशी सभापति वास्ते चुनाव लड़ाना चाहती थी परंतु उसको प्रस्तावक ना मिलने के कारण उसने अपना प्रत्याशी लड़ाने का निर्णय वापस ले लिया तभी अजय प्रताप सिंह ने सभापति हेतु अपना नामांकन प्रस्तुत किया और हरिशंकर गुप्ता ने उपसभापति का नामांकन प्रस्तुत किया समय पूर्ण होने तक कोई अन्य नामांकन नहीं हुए निर्विरोध सभापति और उपसभापति निर्वाचित हुए और प्रतिनिधियों के रूप में सुरेश गुप्ता प्रतिनिधि केंद्रीय वेयर हाउस कारपोरेशन नई दिल्ली शिव मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ प्रशांत त्रिपाठी को प्रतिनिधि पीसीयू ज्ञानेंद्र सिंह चंदेल को प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश शीत ग्रह सहकारी फेडरेशन नमिता सिंह को प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर गंगा राम शर्मा प्रतिनिधि पी.सी.एफ .लखनऊ घाटमपुर व पतारा उन स्थानों के लिए उर्मिला सिंह व अर्चना सिंह का नाम शासन द्वारा भेजा गया बाद में निदेशक मंडल की बैठक हुई जिसमें जिला सहकारी फेडरेशन को विकास की ओर ले चलने का निर्णय लिया गया और व्यापार उन वस्तुओं का बढ़ावा दीया जाएगा जिन वस्तुओं के उत्पाद जिला सहकारी फेडरेशन की संबंधित सहकारी इकाइयां उत्पाद कर रही होंगी जिससे कि स्वदेशी की भावना भी बढ़ेगी और गांव से जो शहरों की ओर पलायन हो रहा है उसे रोका जा सके उसकी गुणवत्ता भी मानक के अनुसार होगी उक्त चुनाव में राकेश सोनकर, एस. डी. सिंह परिहार चेयरमैन जिला सहकारी बैंक,शिव मोहन सिंह ,हर्षवर्धन सिंह, आदित्य सिंह, कुणाल गौरव अवधेश सिंह,विद्याभूषण शुक्ला, उमारानी,आदित्य सिंह राणा ,सहित तमाम सहकारिता आंदोलन के साथी मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *