जिलाधिकारी अपडेट 14 जून 2023 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पहुंचकर रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रमाणपत्र वितरण किया। रक्तदान शिविर में 54 वर्ष के नरेश कुमार भक्तानि ने 20 वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर युवाओं एवं महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कुल 60 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित रक्तदान करने वाले लोगो को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि समस्त स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आप द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की भी जान बचाई जा सकती है । कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉ उमेश पालीवाल, डॉक्टर पूजा अवस्थी, सचिव आर0के0 सफ्फड़ , कोषाध्यक्ष डॉक्टर अंगद सिंह आदि उपस्थित रहे।