कानपुर
दिव्यांगों ने मंडलायुक्त आवास के बाहर दिया धरना!
आवास न मिलने से दिखी नाराजगी!
एंकर—दिव्यांग लाभार्थियों को आवास न मिलने से नाराज दिव्यांगों ने कानपुर मंडलायुक्त शिविर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया….भारत दिव्यांग सेवा के बैनर तले एकत्रित हुए दिव्यांग सुबह से ही धरना-प्रदर्शन कर आवास देने की मांग करते रहे….भारत दिव्यांग सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव की मंडलायुक्त से काफी देर तक वार्ता हुई….जिसके बाद एक माह के भीतर पात्र दिव्यांगों को मकान आवंटित करने पर सहमति बनी…
जितेन्द्र साहू ने बताया कि दिव्यांगों को आश्रयहीन योजना के अंतर्गत आवास देने की बात हुई थी….लेकिन डीएम और अन्य जिम्मेदार अधिकारी पिछले चार सालो से इसको टाल रहे दिव्यांगों के आवास की मांग पूरी नहीं होई थी जिसको लेकर मंडलायुक्त से वार्ता की गई है….उन्होंने बताया की इसमें 167 दिव्यांगों को मकान आवंटित होने है!
बाइट—जितेन्द्र साहू!