जनभागीदारी के तहत के वि नं 2 अरमापुर में साइकिल रैली का आयोजन
जी 20 के तहत पूरे देश में हो रहे आयोजनों की श्रृंखला में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो अरमापुर के द्वारा आज एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली में विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन मोहन कटियार ने छात्रों को जी 20 और इसके महत्व के बारे में छात्रों को संबोधित किया। रैली का संयोजन क्रीड़ा शिक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार ने किया। छात्रों के साथ साथ प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों में श्री गणेश प्रसाद,श्री संतोष कुमार दुबे,श्री अमित सक्सेना,श्री राजेश कुमार दीक्षित एवं श्री आदित्य विक्रम ने भाग लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षिकाओं में श्रीमती वंदना गोंड, श्रीमती वंदना चौहान, श्रीमती रीतु सोनकर,श्रीमती पुष्पा सिंह एवं सुश्री दीक्षा सचान उपस्थित रहीं।