एसटीएफ और कानपुर की फजलगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को हनुमान मंदिर के पास फजलगंज चैराहा से छह किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र राम पुत्र स्व. हीराराम निवासी मठिया बृति टोला, वार्ड नं0 7 पश्चिमी चम्पारण, बिहार बताया है। बता दें कि, एसटीएफ को काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्करो के सक्रिय होने की सूचना मिल हो रही थी। इसी संबंध में एसटीएफ ने कानपुर में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ को सूचना मिली की मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला आरोपी बिहार राज्य से आ रहा है और कानपुर से उज्जैन मध्य प्रदेश के लिए बस पर बैठकर जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फजलगंज चैराहे के पास से छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से चरस भी बरामद की।आरोपी जितेन्द्र राम ने पूछताछ में बताया कि चरस नेपाल से बिहार आयी थी। जिसे बिहार से उज्जैन मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था। वह यह कार्य वह पिछले 2-3 वर्षों से कर रहा है। वह मादक पदार्थों की तस्करी का काम उ.प्र, पंजाब, और मध्य प्रदेश में काम करता है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ.प्र लखनऊ, उ0नि0 पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 रमाशंकर चैधरी, मु0आ0 राघवेन्द्र तिवारी, आ0 सूरज कुमार की टीम जनपद कानपुर नगर में मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *