बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

 

कानपुर, शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर ने शहर की होती विकराल विद्युत समस्या को लेकर जिसमें अघोषित कटौती फाल्ट के कारण बिजली का न आना तथा बिजली से संबंधित तमाम समस्याओं को लेकर बिंदुवार ज्ञापन आज केस्को एमडी जी को सौंपा और सभी बिंदुवार उनसे बात की गई और उनसे कहा गया कि 1 हफ्ते के अंदर ऐसी समस्याओं का निदान करा दिया जाए अन्यथा शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर जनता की आवाज को ताकत देने के लिए धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरयाबादी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एआईसीसी सदस्य मदन मोहन शुक्ला संगठन प्रभारी दिलीप शुक्ला लल्लन अवस्थी सिराज कुरैशी रमजानी शिवम जाने की पारी नेता महेश मेघानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *