आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत 1897 कानपुर मंडल की बैठक विवेकानंद एजूकेशन सेंटर विश्वबैंक कानपुर नगर में मंडल अध्यक्ष शिववरन सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। महासभा के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम दिवंगत इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एंव उनको क्षत्रिय समाज का गौरव एंव शहीद का दर्जा दिया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह राजावत एंव प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सिंह गौर की मौजूदगी में 6 जिलों से 71 सदस्यीय मंडल कमेटी की घोषणा की गयी एंव कानपुर देहात से गोविन्द सिंह राजावत प्रधान मंगोलपुर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया! राष्ट्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि संगठन द्वारा 51 सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश था परंतु गृहमंडल में महासभा की अत्यधिक मजबूती के लिए बड़ी कमेटी बनाई जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सिंह गौर ने कहा कि कानपुर मंडल के अंतर्गत सभी क्षत्रिय बंधुओं के सुख दुख में महासभा व पदाधिकारी सदैव सम्मिलित होंगे। मंडल अध्यक्ष शिववरन सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही वीरांगना प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ की कमेटी तैयार की जायेगी तथा आज की घोषित कार्यकारिणी में जिन सम्मानित क्षत्रिय बंधुओं के नाम छूटे उनको भी मंडल में जोड़ा जायेगा। बैठक के बाद महासभा के सदस्यगण दिवंगत इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह के घर पहुंचे वहां उनके परिवार से मुलाकात करके भरोसा दिया कि महासभा सदैव उनके परिवार के साथ है।बैठक में प्रमुख रूप से राजेश कछवाह,जगराम गौतम, एड. राघवेन्द्र परमार, पंकज राजावत, शैलेन्द्र परमार, अमित चौहान, मिथलेश राजावत, वीर सिंह जादौन, दान सिंह,स्वतंत्र प्रताप सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अवधेश कछवाह बऊवा ठाकुर,विनय सेंगर, सुभाष चौहान, नीलेश सेंगर, संजय जादौन, एड पंकज सिंह आदि क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *