कानपुर
सोमवार की सुबह रनिया थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग खड़े एक ट्राला ट्रक संख्या यूपी 71 बीटी 1797 मे तेज गति से दौड़ता हुआ आ रहा ट्रक संख्या आरजे 07 जीडी 80 57 पीछे से जा टकराया।
जिसके फलस्वरूप ट्रक संख्या आरजे 7 जीडी 8057 का केबिन बुरी तरीके से हुआ क्षतिग्रस्त उपरोक्त ट्रक का चालक बीकानेर राजस्थान निवासी आसिक अली ट्रक की स्टेरिंग के बीच पूरी तरीके से फंसा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रनिया कपिल द्विवेदी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक हरिओम सिंह यादव ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक की स्टेरिंग में फंसे ट्रक चालक को किसी प्रकार बाहर निकाला ट्रक चालक की हुई मौत।
पुलिस ने ट्रक चालक केशव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, एवं उपरोक्त घटना की सूचना मृतक ट्रक चालक के परिजनों को मृतक ट्रक चालक के पास से मिले पते पर भेजी।
उपरोक्त घटना के दौरान रनिया पुलिस की सक्रियता व मानवीयता भरी कार्यप्रणाली की स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर की प्रशंसा।