रनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने आगे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रक चालक व क्लीनर की मौके पर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह एक तेज रप्तार ट्रक ने आगे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते ट्रक चालक व क्लीनर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत कर दोनों शवों को बाहर निकाला।तत्पश्चात शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
2023-06-19