आज दिनांक 19.6.2023 को मोहम्मद दानिश पुत्र दस्तूर उम्र 19 वर्ष व शाहिद पुत्र बुतुल, मोहम्मद अकील पुत्र मोहम्मद यासीन, फलक पुत्री अतीक, समरीन पुत्री मोहम्मद शकील समस्त निवासी गण बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर जो गंगा स्नान करने हेतु परमट थाना क्षेत्र ग्वालटोली आए हुए थे जिनमें से मोहम्मद दानिश उम्र 19 वर्ष उपरोक्त स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया व अन्य साथी गणों को नाविकों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मोहम्मद दानिश को खोजने हेतु गोताखोरों एवं नाविकों के साथ मौके पर थाना प्रभारी ग्वालटोली व पुलिस टीम मौजूद है।
2023-06-19