कानपुर
साढ़ थाना क्षेत्र के रामगंगा नहर के पास बन रहे डिफेंस कारीडोर नहर के किनारे पर 1 हफ्ते पुराना पुरुष क शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप बताते चलें कि शव काफी पुराना लग रहा है शव डिफेंस कारीडोर नहर के किनारे पड़ा हुआ है पुलिस को सूचना मिलते हैं आनन फानन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया बताया जाता है कि शव काफी पुराना है जिसको जंगली जानवर भी नोच डाला है जिसमें नीला लोवर तथा सैंडल पहने हुए हैं और टी-शर्ट मेंहदी कलर पहन रखा है