*नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023*
*उत्तरप्रदेश शासन के आदेशानुसार नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मदरसा फ़ारूकिया पुराना कानपुर में मनाया गया।*
उत्तरप्रदेश कानपुर नगर में आज दिनांक 21/06/2023 को उत्तरप्रदेश शासन के आदेशानुसार नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मदरसा फ़ारूकिया पुराना कानपुर कानपुर नगर में बड़े उत्सव के साथ मनाया गया ।मदरसा फ़ारूकिया के प्रबंधक श्री तकी मोहम्मद जी के नेतृत्व में मदरसा फ़ारूकिया के छात्र एवम छात्राओं ने योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सभी ने योग के नए नए आसन किये मदरसा के शिक्षकों में बच्चों को बताया कि योग करने से तमाम बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है ।अतः करो योग रहो निरोग का स्लोगन भी दिया।
मदरसा फ़ारूकिया के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारियों ने भी योग कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।