कानपुर। देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कानपुर में भी पारा लुड़क गया है और लोग अपने-अपने घरों मे रहने को मजबूर हैं। स्कूलों में तालेबंदी के साथ ही सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा सुबह से पसरा रहता है। वहीं ट्रेन, बस और हवाई सेवाएं भी सर्दी से प्रभावित हैं। इनसब के बीच बुधवार को कानपुर में अजब-गजब का मामला सामने आया। यहां कानपुर वायर मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस (14164) की बोगी के अंदर से धुआं निकलने लगा। एसी कोच मे धुएं का गुब्बार देख मुसाफिर दहशत में आ गए और रेलवे को इसकी जानकारी दी। अफसरों ने ट्रेन का आनन-फानन में रूकवाय और बोगी के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान किसान युनियन के कार्यकर्ता ऑन-बान और शान के साथ अंगीठी जलाकर आग ताप रहे थे।पिछले कई दिनों से कानपुर के अलावा यूपी के अधिकांश जनपदों में प्रचंड ठंड पड़ रही है। इंसानों के साथ बेजुबान सर्दी के चलते ठिठुर रहे हैं। बसों के अलावा ट्रेनों के पहिए फुल स्पीड में नहीं दौड़ रहे। तो वहीं संगम एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसी कोच संख्या एक में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत सेकड़ो कार्यकर्ता बैठे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोच के अंदर अंगीठी जलाए हुए थे। अंगीठी का धुआं कोच के अंदर फैल रहा था। लिहाज़ा ट्रेन मे सफर करने वाले सभी यात्री दहशतज़दा हो गए। ज़हन मे बर्निंग ट्रेन का मंज़र नज़र आने लगा। यात्रियों मे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। क्या टीटी क्या संगम एक्सप्रेस ट्रेन का स्टाफ सब खौफ़ज़दा थे।यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। ट्रेन जैसे ही झींझक पहुंची, वहां पर ट्रेन चेक कि गयी तो पता चला कि किसान यूनियन के लोग अंगीठी जलाकर ताप रहे हैं। धुआं उसी अंगेठी से निकल रहा था। रेलवे के अधिकारियों ने कोच से यात्रियों को नीचे उतारा। अंगेठी को बुझा कर फेका। जिसके बाद गाड़ी को रवाना किया गया। ट्रेन कुछ देर के बाद कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म 5 पर पहुंची। स्टेशन डायरेक्टर, सीओ जीआरपी, आरपीएफ और जीआरपी का फोर्स ट्रेन के अंदर दाखिल हुआ। पूरी ट्रेनल को चेक किया गया। पर अंगीठी नहीं मिली।सीओ जीआरपी संजीव कुमार ने बताया कि आरपीएफ को जानकारी मिली कि अंगीठी को झींझक में उतार दिया गया था। हालांकि कोई भी कारवाही नहीं हो सकी.। उसके बाद गाड़ी को प्रयागराज रवाना कर दिया गया। साथ मे आरपीएफ और जीआरपी स्कोर्ट भी गया है। जिससे कि रास्ते मे किसी तरह का विवाद न ही या माहौल खराब न हो सके। वहीं यात्रियों का कहना था कि किसान युनियन के लोग अपने साथ अंगीठी लेकर ट्रेन में सफर रह रहे थे। उन्होंने कोच के अंदर अंगठी जलाई। जिससे पूरी कोच में धुआं भर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *