कानपुर
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कोहना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने की। इस दौरान अवधेश कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान थाना क्षेत्र में निकलने वाले रूटों की जानकारी दी। जबकि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श किया गया और आवश्यक सुझाव दिए गए। थाना प्रभारी ने लोगो से निर्धारित रूट चार्ट का अभिपालन करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में शोभायात्रा निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। भड़काऊ गीतों और शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने कड़े शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट न करे। ऐसा करने वालो को रोकें और तुरन्त थाने में सूचना दें। उन्होंने कहा कि, माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर रानीघाट चौकी इंचार्ज कपिल कुमार, पूर्व पार्षद पुराना कानपुर मदन बाबू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बाईट। मदन बाबू, पूर्व पार्षद वार्ड 13