लावारिस शवों के अंतिम संस्कार पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

 

 

 

कानपुर देहात, माती मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर कानपुर देहात में आयोजित किया गया ।जहां पर सभी धर्म के गणमान्य जनों ने शिरकत कर दिवंगत लोगों व उनके शोकाकुल परिजनों के आत्म शांति हेतु मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इतना ही नहीं सभी गणमान्य जनों ने इस नेक व पुनीत कार्य की सराहना के साथ ही साथ संस्था के सचिव धनीराम पैंथर जी के व्यक्तित्व की भी सराहना की एवं उन्हें तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया ।समिति के सचिव धनीराम पैंथर जी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि दिनांक 15 मार्च 2009 से जनपद कानपुर नगर व 10 जनवरी 2010 से जनपद कानपुर देहात में लगातार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है समिति द्वारा अभी तक 15500 लावारिस शवों व आपदा काल में 2750 कोरोना ग्रसित शवों का भी अंतिम संस्कार किया जा चुका है। समिति का मुख्य उद्देश्य इस मुहिम को संपूर्ण प्रदेश में सभी के सहयोग से किया जाना है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेन्द्र सिंह गुड्डन (अध्यक्ष अकबरपुर), सरदार हरदीप सिंह राखरा (अध्यक्ष रनिया इंडस्ट्रीज एरिया),संजय गुप्ता (बीएमजी हॉस्पिटल कल्याणपुर ), शेखू खान, मोहम्मद उवैश अख्तर (काजी ए शहर अकबरपुर), डॉक्टर राजू कुरैशी , साजिद सर, विनय चौधरी, शिवपाल सिंह फौजी, ब्रज मोहन यादव, डॉक्टर श्याम सिंह, डॉक्टर अजय गौतम, डॉक्टर अंशुमान सिंह, डॉक्टर अजय कटियार , अजय फौजी, दिलीप शंकर दिवाकर, श्रीराम सभासद, खुशीलाल,जय कठेरिया ,मधु राजपूत, अल्लारक्खी , ज्योति शिखा, रिहाना , ममता, राधा,बौद्ध, मंजू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *