कानपुर

 

मर्यादा युग पुरुष मिसाइल मैन डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण कानपुर के डीएमएसआरडी में सचिव रक्षा अनुसंधान डाक्टर समीर वी कामता के हाथो से किया गया। जो विश्व की मजबूत धातु से बनी हुई 220 किलो की सबसे बड़ी मूर्ति है। साथ ही एक नए डीएमएसआरडी भवन का शिलान्यास किया गया।और प्रायवरण संरक्षित करने के लिए डीएमएसआरडी में डायरेक्टर मयंक द्रवेदी तथा सचिव डाक्टर समीर वी कामता ने व्रक्षा रोपण किया उसके बाद डीएमएसआरडी के सभा हाल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान वी कामता ने बताया की आने वाले समय डीआरडीओ और डीएमएसआरडी मिलकर और आधुनिक उपकरण बनाने की दिशा में काम कर रहा है।लेकिन कही ना कही केंद्र करकर के द्धारा आवंटित काम बजट के चलते कुछ अंडचने आ जाती है वही पड़ोसी देशों में रोज नई नई इजात हो रही आधुनिक डिफेंस उपकरण की तुलना हमारा डीआरडीओ भी इन उपकरणों के मुकाबले बेहतर से बेहतर उपकरण बनने की ओर प्रसरत है।

बाइट डाक्टर बी समीर कामत

1- डॉ मयंक द्विवेदी (डीएमएस आरडी डायरेक्टर)

 

2- डॉ समीर वी कामत (सेकेट्री डीडी आर/डी और चेयरमैन डीआरडीओ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *