कानपुर ब्रेकिंग
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर।
जरा भी गड़बड़ी की कोशिश पर नही बक्शेगी पुलिस।
दिन भर चलेगा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान।
फील्ड यूनिट डॉग स्क्वाड बीडीएस टीम की कई टीमें शहर में घूम घूम कर कर रही है चेकिंग।
26 हजार से अधिक कैमरों से नजर रख रही है पुलिस।
पुलिस आईबी एलआईयू के अलावा सारे खुफिया तंत्र एक्टिवेट मोड पर।
किसी भी कार्यक्रम में गड़बड़ी होने पर आयोजक पर होगी कार्यवाही।
एक हजार से अधिक संदिग्ध लोगों पर पुलिस की निगाह टेड़ी
सैकड़ो मोबाइल no सर्विलेंस पर ।
दिन भर सड़को पर रहेंगे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी।
फील्ड पर 9 हजार पुलिस के जवानों के साथ साथ पुलिस की दर्जनों टीम रिजर्व में रहेगी पुलिस लाइन में।