अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक भक्त ऐसा भी है जिसने इवेंट कम्पनी के आर्डर पर एक भव्य अयोध्या मंदिर बनाकर तैयार कर दिया आप भी सुनकर हैरान हो गए होगें दरअसल शैलेन्द्र गुप्ता एक व्यापारी के साथ कारीगर है और कानपुर के संघ कार्यालय जूही पुल के पास के निवासी हैं एक कंपनी के आर्डर पर उन्होंने कार्डबोर्ड और लकड़ी से अयोध्या के प्रारूप का एक ऐसा मंदिर तैयार किया है जिसको देखकर सभी हैरान हो गए मंदिर बनाने के बाद यह संघ कार्यालय में रखा गया जिस जिस की नजर इस मंदिर में पड़ी उन्होंने शैलेंद्र गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके हाथ में साक्षात मां सरस्वती की कृपा है शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर को तैयार करने में उनको एक हफ्ते का समय लगा है और 80 हजार के आर्डर पर तैयार करके दिया गया जिनको बनाने में उनकी दोनों बेटियां और एक बेटे का भरपूर सहयोग रहा है शैलेन्द्र गुप्ता ने यह भी बताया कि उनको खुद नहीं विश्वास हो रहा है कि उन्होंने एक ऐसा मंदिर तैयार करके दिया है जो अयोध्या मंदिर का बिल्कुल प्रारूप है।तथा इवेंट कम्पनी आज अयोध्या में मंदिर का आने जाने वाले रामभक्तों के अवलोकन के लिए प्रदर्शित भी किया जायेगा, इस मंदिर की लोकप्रियता को देखते हुए शैलेंद्र गुप्त ने आगे इसके निर्माण में बृहद रूप से तैयारी शुरू कर दी है।उष्मित मैरौठिया खुशी मैरौठिया श्रेया मैरौठिया जो शैलेंद्र गुप्त के बच्चे हैं इन सब की मेहनत और मंदिर की हूबहू प्रतिकृति की लोग सराहना करते दिखे

बाईट :- शैलेंद्र गुप्ता ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *