धूमधाम से श्री रामलला उत्सव मनाया भंडारे का आयोजन
कानपुर, जगह-जगह राम की निकली यात्रा भंडारे का हुआ आयोजन प्रभु श्री राम का आगमन अयोध्या में हुआ पूरा प्रदेश पूरा विश्व जगमगा उठा इसी प्रकरण में कानपुर के कई जगहों पर राजगीरों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया किदवई नगर सब्जी मंडी में गुरुद्वारा बाबा नामदेव के श्री राम लला राम उत्सव अयोध्या कार्यक्रम के अंतर्गत बाहर प्रांगण में गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी के बाहर प्रांगण में अयोध्या में श्री राम की प्रमुख प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल भंडारे के रूप में खिचड़ी पूरी सब्जी का प्रसाद बांटा गया प्रसाद लेने वालों से जय श्री राम का उद्घोष करते हुए जय श्री राम जय राम का निरंतर उद्घोष होता रहा सेवा करने वालों में राजेंद्र काका चंद असरानी अंगद ओबराय गुरबख्श सिंह दुर्गा प्रसाद यादव बाबूलाल बाबूलाल ध्रुव मनोज विशेष रूप से सेव कर र सालार नीतू सिंह , इत्यादि लोग मौजूद रहे!