एक्सप्रेस रोड, झकरकटी, कोपरगंज आदि बाज़ारो मे पदाधिकारियों ने भोज व प्रसाद वितरण किया

 

 

संगठन से जुडी बाज़ारो मे राम धुन बजाकर प्रभु श्री राम की तस्वीर 1000 तस्वीर भेट की गई व दुकानों के बाहर 500 स्टीकर भी लगाए गए

 

शोभा यात्रा के रास्ते मे व समापन पर भव्य आतिशबाजी भी की गई

 

कानपुर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान मे प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बाजपेई,कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे व युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व मे संगठन से जुड़े व्यापारियों ने अयोध्या मे प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर प्रभु श्रीराम का स्वागत करने के लिए एक रथ मे रामधुन व भजन बजाते हुए प्रभु श्री राम की तस्वीरें लेकर श्री रामोत्सव शोभा यात्रा जी एस टावर, बॉसमंडी,कोपरगंज से शुरू हुई, यात्रा कलक्टरगंज ग़ल्ला मंडी, घंटाघर, सुतरखाना बाजार,एक्सप्रेस रोड बाजार से नयागंज सर्राफा बाजार, नयागंज किराना बाजार होते हुए नागेश्वर मंदिर मे समापन हुआ|

साथ ही एक्सप्रेस रोड, झकरकटी, कोपरगंज आदि बाज़ारो मे पदाधिकारियों ने भोज व प्रसाद वितरण किया|

संगठन से जुडी बाज़ारो मे राम धुन बजाकर *”आ रहे है हमारे आराध्य प्रभु श्री राम -व्यापारियों करो स्वागत की तैयारी* “लिखा प्रभु श्री राम की तस्वीर 1000 तस्वीर भेट की गई व दुकानों के बाहर 500 स्टीकर भी लगाए गए|

शोभा यात्रा के रास्ते मे व समापन पर भव्य आतिशबाजी भी की गई|इस दौरान महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि कानपुर की सभी बाज़ारो मे भगवान राम की तस्वीर लगाकर भंडारे व प्रसाद वितरण के आयोजन हुए और शाम को दीप जलाये गए |

यात्रा मे प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री महेश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा,वरिष्ठ मंत्री संजय सिंह भदौरिया,युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा व अजय शर्मा,सुनील मिश्र, अरविन्द गुप्ता,कुंदन शर्मा,जीतेन्द्र सिंह तोमर, भूपिंदर सिंह राजा, राकेश गुप्ता, दिलीप दूसेजा,महेश रामचंदानी , नागेंद्र यादव, सुमित गोलानी, ओमप्रकाश गुप्ता, महेश साहू, सुमित गुप्ता, धीरज मध्यानी, प्रदीप लखवानी आदि व्यापारी थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *