आज दिनांक 21जनवरी 2024 दिन रविवार मुहिम वेलफेयर फाउण्डेशन (रजि॰) उ०प्र० एवं माता अंजनी भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम राज्य यात्रा का भव्य आयोजन सदर बाजार क्षेत्र में हुआ।

यात्रा का शुभारंभ मनकामनेश्वर मंदिर हरबंस मोहाल से हनुमान चालीसा के गायन व आरती से हुआ । तत्पश्चात यात्रा बी एन पोस्ट आफिस, मालवीय पार्क, लखनऊ फाटक ,तीन मंदिर,हूलागंज ,भूसाटोली,तेलियाना,सुतरखाना होते हुए गणेश मंदिर पर विश्राम हुई। हनुमान जी की झांकी ने भक्तों का मनमोह लिया। महिलाओं ने बड़ी संख्या मे सिरकत की , महिलाओ ने कीजो केसरी के लाल भजन पर नृत्य कर श्री राम का स्वागत किया। यात्रा का संचालन विक्रम अवस्थी द्वारा व यात्रा का संयोजन विभोर द्विवेदी व भरत मिश्रा द्वारा हुआ ।

यात्रा में प्रमुख रूप से मुकुन्दं ‌मिश्र, सुरेश अवस्थी,श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी,साहब लाल जी, तरूण जी , शशि शेखर जी ,अजय शर्मा, विभोर द्विवेदी,भरत मिश्रा,अजय अवस्थी, अंकित गुप्ता,गगन शर्मा, प्रशान्त सिंह, संदीप गुप्ता,विनोद गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, धीरेन्द्र बाजपेई, शाश्वत गुप्ता,श्रवण गुप्ता,हर्ष अवस्थी, विक्रम गुप्ता,सिब्रत श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह, अनिल सैनी,गौरव त्रिपाठी,प्रतीक शुक्ला ,श्याम मिश्रा, हितेश अग्रवाल, नीलेश तिवारी, सुजीत शर्मा, राज कुमार अस्थाना, दीपक, सतीश,अमित मेहरोत्रा, मनोज, दीपक वरदान, दिव्यांश, विकास, विवेक आदि रहे।

 

 

भवदीय

विभोर द्विवेदी भरत मिश्रा

अध्यक्ष महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *