अटेवा ने निकाला मतदाता एवम पेंशन जागरूकता मार्च
कानपुर, अटेवा कानपुर ने मतदाता दिवस’ पर लाल इमली चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक मतदता एवं पेंशन जागरूकता मार्च निकाला, जिसमें विभिन्न विभागों वाणिज्य कर विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मासिस्ट नर्सेस संघ, रक्षा क्षेत्र, आयुध निमार्णियों के कर्मचारी, सिंचाई विभाग, रेलवे, उद्योग निदेशालय, आई०टी०आई० सेवायोजन कार्यालय, पी०डब्लू-डी, लेखपाल संघ, बेसिक, माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रत्येक मतदाता की पहले मतदान, बाद में जलपान करना चाहिए। चुनाव मुद्दों पर होता है और वर्तमान समय में प्रत्येक कर्मचारी का मुद्दा पुरानी पेन्शन है और वह अपने मुद्दे पर वोट करेगा। जिला महामंत्री सुनील बाजपेई ने कहा कि 28 जनवरी को अटेवा / NMOPS Twitter अभियान चलाकर पूरे देश का ध्यान एन०पी०एस० व निजीकरण के खिलाफ खींचेगा। प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो 04 फरवरी को लखनऊ अम्बेडकर पार्क गोमती नगर में पूरे प्रदेश के कर्मचारी मिलकर बडा प्रदर्शन करेंगे। मण्डलीय मंत्री डा० यतीन्द्र शर्मा ने कहा कि एन०पी०एस० में संशोधन अटेवा को मंजूर नहीं है और अन्य संगठनों को भी सरकार के इस प्रस्ताव से बचना चाहिए। मार्च में प्रमुख रूप से डा0 नीरजा मिश्रा, किरण बाला, अर्चना पाण्डेय, कुलदीप यादव, डा० कुमुद बाला, अंजना वाजपेई, अंकिता शुक्ला, रिवा त्रिवेदी, रेखा वर्मा, संगीता वर्मा, हिना श्रीवास्तव, आशा तमराव, प्रेयसी गुप्ता, मानवी: उत्पल वर्मा, अरविन्द कुमार, अतुल मिश्रा, राजेन्द्र पटेल, कृष्ण कुमार मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी, अनुग्रह त्रिपाठी धनन्जय सिंह, सतीश द्विवेदी, आकाश वर्मा, दयाशंकर विमलेश, दिलीप, आत्माराम, सजय तिवारी, अतुल तिवारी, अनुराग कटियार, धीरज, अक्षय कुमार, अभिषेक पासी, हिमांशु, शुक्ल, मनोज गौतम, बीरेन्द्र सिंह, अनूप यादव, गोहन मुरारी, रमेश पाल, बलबीर सिंह, चन्द्रशेखर अजय सिंह, सचिन गुप्ता, सत्यवीर दीक्षित, जयन्त, सुरेन्द्र शुक्ला, मनोज झा, नानू सिंह, भारत दीक्षित, दिनेश यादव, रोहित सिंह, ओमप्रकाश, सुयश शुक्ला, तेज बहादुर, सौरभ कटियार, उमाकान्त पाल, सनाउल्ला, अतुल तिवारी, अजमेर सिंह, विनोद कुमार, कल्याण मिश्रा आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।