*आजादी का अमृत महोत्सव*
आरोग्यधाम ग्वालटोली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र का महापर्व
ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम होम्योपैथिक चिकित्सालय में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉक्टर हेमंत मोहन एवं डॉक्टर आरती मोहन समेत नगर के अनेक होम्योपैथिक चिकित्सक को एवं प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभा करके झंडारोहण किया एवं राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की। आरोग्यधाम के संस्थापक भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य *आर आर मोहन एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पा मोहन ने झंडारोहण करके राष्ट्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अंत में आरोग्यधाम की ओर से संस्थापक *आर आर मोहन ने कलेक्टर गंज हनुमान मंदिर के *सोमदत्त अग्निहोत्री एवं समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के साथ 50 से अधिक असहाय एवं जरूरतमंदों और *उत्तम शुक्ला, राजू शुक्ला, अमित तिवारी, बनारसी लाल शुक्ला समेत 15 से अधिक कर्मयोगियों को सर्दी के मौसम में बचने के लिए कंबल बांटे। कार्यक्रम के अंत में शिवांगी मोहन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन, डॉ अभिषेक सिंह, समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, डॉक्टर कार्तिक बिश्नोई, अशोक मोहन, कपिल मोहन, उमा शर्मा, अणिमा मोहन, विट्ठल मोहन, रमा शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के भूतपूर्व कनिष्ठ शाखा प्रबंधक आर एन खन्ना, शिवम खन्ना, सत्यम शुक्ला, श्रीश शुक्ला, ऋषभ यादव, गुरप्रीत, सोम शर्मा, शुभम शर्मा, शुभांगी शर्मा, मैप एजुकेशन सेंटर के मोहम्मद अदनान, ब्रिटिश इंग्लिश इंस्टिट्यूट के मोहम्मद अलीम, मोहम्मद सैफ, एडवोकेट रामकिशन समेत 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे।