बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 75 गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य शंकर बाजपाई ने दीप प्रज्वलित कर झंडा रोहन किया।गणतंत्र के शुभ अवसर पर कालेज छात्र छात्राओं ने मार्च पास कर राष्टीय ध्वज को सलामी देते हुई कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।वही बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के अध्यापक सभा शकर द्रवेदि ने बताया की गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चो ने विचार कोष्ठी का आयोजन किया था जिसमे कुछ बच्चो ने हिंदी में अपने विचार रखे और कुछ बच्चो ने संस्कृत में अपने विचार रखे।तो कुछ बच्चो ने संविधान पर लघु नाटिका का मंचन किया है।कश्मीरी नृत्य के साथ देश भक्ति पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है।
बाइट सभा शंकर द्रवेडी सहायक अध्याप