कानपुर नगर।

 

सामाजिक संस्था राष्ट्रोदय द्वारा हर वर्ष की भांति हिन्दुस्तान के 75वें गणतंत्र दिवस पर फीलखाना के ऐतिहासिक गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क तथा थाना फीलखाना के निकट ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में ऐतिहासिक गणेश शंकर विद्यार्थी जी को माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि कर नमन किया गया साथ ही विद्यार्थी पार्क में झंडारोहण कर सभी क्रांतिकारियों को नमन तथा वंदन किया गया वहीं थाना फीलखाना के निकट गत वर्षों कि भांति नन्हे-मुन्ने स्कूली छात्र-छात्राओं से झंडारोहण कराकर युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय पर्व का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कु. काव्या गुप्ता का ओजस्वी संबोधन था जिसमें गणतंत्र दिवस को स्पष्ट रुप से समझाया था जो राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत था। कार्यक्रम संयोजक तथा संस्था के संस्थापक विनय अवस्थी ने सभी को स्वच्छता तथा नशे से दूर रहने हेतु संकल्प दिलाया तथा निरंतर राष्ट्रीय पर्वों को पूरे मनोवेग से मनाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रभु रूप से नरेंद्र अग्रवाल, पुष्प सक्सेना, अंकित जायसवाल, महेन्द्र सैनी, राहुल मेहरोत्रा, विजय रस्तोगी, संजय शुक्ला, दिलीप धीमान, राकेश संड आदि शामिल रहे ।

विनय अवस्थी

मो.: 9335406029

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *