गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर क़ाज़ी ने एम एच एम पब्लिक स्कूल मे झंडा रोहण किया
कानपुर, आज एम एच एम पब्लिक स्कूल आवास विकास हंस पुरम नौबस्ता में शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने झंडा रोहण कर बच्चों से अपने खयाल का इजहार करते हुए कहा
जब तक जिंदगी है तब तक सीखने की और तालीम हासिल करने की। काजी शहर ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता बस में रखना हिंदी है वतन हम हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा नसीहत की इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर सुहैल चौधरी ,नायब शहर काजी कारी सगीर आलम, नदीम साहब, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अली, और स्कूल प्रबंधक अशफाक सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित थे।