कानपुर

 

मजदूर की मौत होने पर हंगामा

 

कानपुर। थाना जाजमऊ के गज्जूपुरवा स्थित न्यू ऐरा टेनरी में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक मजदूर की मौत होने पर उसके साथियों ने टेनरी के बाहर शव को रखकर हंगामा किया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। बिहार के पटना स्थित नामनगर के रहने वाले सेवक दास का 56 वर्षीय बेटा नगीना दास जाजमऊ के छवीलेपुरवा में अपने भाई उमलदास और जिम्मेदार दास के साथ किराये के मकान में रहता था। पत्नी सुर्मिला और दो बेटी बिहार में रहती है। छोटे भाई उमल दास ने बताया कि शनिवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर नगीना दास टेनरी काम करने गये थे। करीब 10 बजे टेनरी में काम करने के दौरान सीढ़ी से गिर गये। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी। उसके साथी उपचार के लिए काशीराम अस्पताल ले गये। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने टेनरी के बाहर शव रखकर गंभीर आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। वही परिजनों के अनुसार टेनरी संचालक ने आर्थिक मदद व गांव लेने की मदद देने की बात पर समझौता हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *