कानपुर ब्रेकिंग
इस घनघोर सर्दी में कल्यानपुर पुलिस के गस्त की खुली पोल।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र की नवशील धाम चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम।
चोरी की वारदात पूरी तरह सीसीटीवी में हुई कैद।
स्विफ्ट डिजायर से आए चोरों ने सीसी टीवी की निगरानी में खड़े बैटरी रिक्शा से चुराई सारी बैट्रीयां।
एक बार पहले भी कार से आए चोरों ने इसी बैटरी रिक्शा से बैटरी चुराने की कर चुके थे कोशिश जिसका भी सीसी टीवी कल्यानपुर पुलीस को सौंपा गया था पर नही की गई आज तक कोई कार्यवाही।
अहम बात तो ये है कल्यानपुर की नवशील धाम पुलिस चौकी पर नाम मात्र का रक्खा गया है पुलीस फोर्स।
मात्र एक दारोगा दो सिपाही के दम पर चल रही पुलिस चौकी।
आए दिन फरियादी अपनी फरियाद लिए खड़े रहते हैं नवशील धाम पुलिस चौकी के बाहर पर चौकी में नही मिलते कोई सिपाही दारोगा।
योगी सरकार में ये कैसी जनता की सुरक्षा जहां बेखौफ चोर धड़ाधड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं वहीं कल्यानपुर पुलिस गरम हीटर चालू कर रजाई ओढ़े सोने में जुटी।