बुजुर्ग अधिवक्ताओ के सम्मान में अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करे भारत सरकार पं रवीन्द शर्मा
अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल कल पं० रवीन्द शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सांसद सत्यदेव पचौरी से उनके काकादेव कैंप कार्यालय में मिला
सर्वप्रथम सांसद द्वारा अधिवक्ता हितार्थ पूर्व में किए कार्यों के लिए उनको अंगवस्त्र और माला पहना सम्मानित करते हुए अध्यक्ष रवीन्द शर्मा ने बुजुर्ग अधिवक्ताओं के हित में राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता पेंशन योजना को लागू किए जाने हेतु अर्जुन राम मेघवाल विधि एवम न्याय मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित प्रतिवेदन देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ताओ की कोई सामाजिक सुरक्षा न होने से हमारे 80 __ 85 वर्ष तक के वायोवृद्ध और अशक्त अधिवक्ता भी अपने जीविकोपार्जन हेतु कार्य करने को विवश है बुजुर्ग अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर आजीवन रु 15000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू करे और योजना के सुलभ क्रियान्वयन हेतु आगामी बजट में निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान भी किया जाए ।
हमारी न्याय मंत्री से मांग है कि अधिवक्ता पेंशन योजना लागू कर बुजुर्ग अधिवक्ताओं का सम्मान करे भारत सरकार।
प्रतिवेदन प्राप्त कर सांसद पचौरी ने कहा कि बुजुर्ग अधिवक्ताओं के हितार्थ तत्काल विधिमंत्री मेघवाल जी को आपके पत्र के साथ अपना पत्र लगा भेज रहा हूं। और बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू किए जाने की पैरवी करुंगा।
प्रमुख रूप से रविंद्र भूषण सिंह अतुल सिंह संजीव कपूर आशीष गुप्ता निशा सिंह राकेश सिद्धार्थ कमलेश गौतम मो रूखशार मोहनीश गौतम मो इमरान शिवम गंगवार प्रियम जोशी आदि रहे।