दिनांक 28 जनवरी 2024

 

पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक जन बंधन है इसमें पिछड़े दलित अल्पसंख्यक मुस्लिम सिख बौद्ध ईसाई जैन सभी धर्म के लोग शामिल हैं

हाजी फजल महमूद

 

कानपुर 28 जनवरी पीडीए पखवाड़ा के अंतर्गत आज समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में सीसा मऊ विधानसभा के वार्ड 15 मक रॉबर्ट गंज के नया पूर्व में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में पीड़ीए पंचायत संपन्न हुई जिसका संचालन सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने किया

 

पीड़ीज पंचायत को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में बताया कि पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक जन बंधन है यह एक ऐसा आंदोलन है जिसमें पिछड़े दलित अल्पसंख्यक मुस्लिम सिख बौद्ध इसाई जैन व अन्य सभी जाति धर्म के लोग शामिल हैं सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी दिशा नीचे से ऊपर की ओर है यह प्रभुत्वादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे धकेल दिए गए समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास है जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमानों पर सदियों से वंचित शोषित व पीड़ित रहे हैं सपा के हर वर्ग के कार्यकर्ता पीड़ीए के सद्भावना दूत है जो हर गांव माजरा पुरवा बस्ती गली मोहल्ले व शहर के जमीन पर उतर कर जनता के बीच राजनीतिक चेतना और एकता का संदेश लेकर जा रहे हैं की सदियों के शोषण और उत्पीड़न से बचने के लिए यदि इस बार हम एक हो गए तो सरकार भी हमारी होगी और भविष्य भी हमारा होगा

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि इसलिए आप लोग पीडीए का गली मोहल्ले चौराहा चाय पान की दुकानों में पीड़ीज का प्रचार करें य पीडीए ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सफाया करके अपनी सरकार बनाएगी हमें पीडीए का जनता के बीच जाकर ज्यादा से प्रचार प्रसार करना होगा तभी जनता पीडीए से और हमसे जुड़ पाएगी पीडीए हर समाज हर वर्ग की आवाज उठाने वाला एक जन आंदोलन है

 

पीडीए पंचायत में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू अनवर अली पप्पू मिर्जा दीपा यादव सुलेखा यादव राजीव शर्मा दीपिका मिश्रा पूजा यादव फकरे आलम अंसारी आसिफ कादरी जीतू कैथल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *