राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा,भारत द्वारा “संविधान शपथ यात्रा” की शुरुवात की गई

 

कानपुर, रविवार को बर्रा के शास्त्रीचौक चौराहे से राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा,भारत ( गैर राजनीतिक संगठन) द्वारा “संविधान शपथ यात्रा” की शुरुवात की गई । यात्रा की शुरुवात में पहले शास्त्री चौक चौराहे पर स्थापित महापुरुष शास्त्री की प्रतिमा का माल्यार्पण संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश द्विवेदी ने किया । यात्रा के मुख्य अतिथि सिद्धनाथ पीठ के पीठाधीश्वर महंत अरुण चैतन्य पुरी जी एवं कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई जी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया ।हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा की अगुवाई उमेश द्विवेदी ने की । देश भक्ति गीतों पर यात्रा में शामिल लोग राष्ट्र प्रेम में भाव विभोर हो गए । सभी लोग देश भक्ति गीतों में नाचते गाते आगे बढ़ते रहे । संविधान की महत्ता बताने वाले नारों से समा बंध गया । संजय यादव व नवनीत यादव के नेतृत्व में जगह– जगह यात्रा का स्वागत एवं पुष्पवर्षा होती रही । सत्य प्रकाश गुप्ता, रजत शर्मा, पारुल पांडेय, संदीप सिंह, संदीप अवस्थी शशांक मिश्रा सहित अन्य लोगों द्वारा यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिए यात्रा का संचालन करते रहे। नारे व देशभक्ति गीतों के लिए प्रशांत त्रिपाठी व प्रभात तिवारी ने जिम्मेदारी संभाली। कुलदीप द्विवेदी, नीरज चौहान व आशीष दीक्षित ने यात्रा में आये लोगों का अभिवादन किया। यात्रा का संचालन समय बद्ध कराने के लिए वीरेश मिश्रा, सौरभ ओमर, अभिषेक मिश्रा, संदीप गौतम, राघवेन्द्र सिंह आदि लोगो ने सभी को व्यवस्थित बनाये रखा। मोहित तिवारी व पंकज चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जय चौधरी आशीष गुप्ता व विराज श्रीवास्तव ने तिरंगा जमीन पर न गिरने एवम तिरंगे को कोई उल्टा न पकड़े, इसकी जिम्मेदारी संभाली। आशीष त्रिपाठी व उमेश शर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्था संभाली। रमेश रावत, आशीष पांडेय, पंकज कुमार, रजत पांडेय आदि लोग संविधान शपथ यात्रा में विशेष जिम्मेदारी संभालते रहे। सचान चौराहे पर स्थापित महापुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर उमेश द्विवेदी द्वारा माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया । यात्रा में आए हुए युवा साथियों को महन्त अरुण चैतन्य पुरी जी ने संबोधित किया। उमेश द्विवेदी जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *