कानपुर
कानपुर महानगर के थाना जाजमऊ में स्थित जेके कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब 49 वर्षीय एम आर संजीव वर्मा बेरोजगार होने के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। जेके कालोनी सेकेंड निवासी एयर फोर्स कर्मी रज्जन शर्मा की तीन बेटे है दो देते दिल्ली और बरेली नौकरी करते है।और 49 वर्षीय संजीव वर्मा एम आर का काम कर परिवार के साथ रहता था मृतक की दो बेटियां है जिसमे एक बेटी घर का नाम किट्टू पीएसआईटी से बीटेक फाइनल ईयर की परीक्षा देने गई है।परिजनों बताए की कुछ माह पहले मृतक संजीव वर्मा की नौकरी छूट गई थी जिसको लेकर कई दिनों से तनाव में रहने लगे।देर रात संजीव वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम करा कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी। वही मृतक के परिजनों में दुख का माहौल व्याप्त है।
बाइट लखन यादव एडीसीपी पूर्वी