*अबकी अतिक्रमण मुक्त होगा कालपी रोड से विजयनगर*

 

*डी.सी.पी ट्रैफिक आरती सिंह बोली नगर निगम पी डब्लू डी समेत आधा दर्जन विभागों को बुलाकर समझा दी गई जिम्मेदारी किसी भी दिन चलेगा सामूहिक बुलडोजर*

 

*विजयनगर फल मंडी के ठेले वालों को अल्टीमेटम कायदे से रहो*

 

*फजलगंज थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ करते रहे मुआयना*

 

*ड्रोन कैमरे की निगरानी रखी जाएगी मंडलायुक्त के सामने*

 

अपने आते ही शहर की सबसे बड़ी नब्ज पकड़ लेने वाले नए पुलिस कमिश्नर अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के कार्यक्रमों को लेकर शांत थे। कल उनके निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह समेत लगभग आधा दर्जन सरकारी विभागों के अफसर भी फजलगंज चौराहे पहुंच गए। जहां ड्रोन कैमरे से चौराहे के सभी स्थलों की अलग-अलग निगरानी करके जाम के करणों का पता लगाया गया। इस दौरान अपर परगना मजिस्ट्रेट (छंटम) भी उपस्थित रही। कल के मुआयने से यहां लगने लगा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग कालपी रोड जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा। इसके पीछे पूर्व जिलाधिकारी विशाक जी की यहां के लग्जरी बस संचालकों की नाराज़गी पर थी। हालांकि जिलाधिकारी यह यातायात खुद देख रहे थे। जिस पर मंडलायुक्त चुप्पी साधे थे। इधर जब फजलगंज से विजयनगर फल मंडी डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह का काफिला फल मंडी पहुंचा तो वहां उन्होंने फल के आढ़तों को बुलाकर कहा की नाली से एक फलांग दूर अब ठेले लगाने के लिए दूरियां बढ़ी तो चालान से लेकर दंडात्मक कार्यवाही हुई तो विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।

 

इससे पूर्व डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट (छंटम) रितु प्रिया एसीपी स्वरूप नगर शिखर रोडवेज से ए आर एम प्रभात चौधरी पी. डब्लू. डी जूनियर इंजीनियर आर के शर्मा थाना प्रभारी फजलगंज अमरनाथ विश्वकर्मा ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज सिंह, टी एस आई दीपक तिवारी टी एस आई देवेंद्र राजसहाय, टी एस आई शशिकांत मनोज यादव जूनियर इंजीनियर की टीम यहां पहुंची। जहां जानबूझकर अतिक्रमण से सजे सभी चौराहों के कोनो की ड्रोन कैमरे से जाकर निगरानी कराई। इस दौरान सरकारी रोडवेज सेवा के चौराहे पर सवारी भरने वाले बस चालकों की जगह चिन्हित की हालांकि समस्त विभाग नगर निगम से लेकर और अधिकारी यह देख रहे थे कि अतिक्रमणकारियों में फेरी वाले न के बराबर है। जबकि अरबपति करोड़पतियों की बड़ी तादाद थी। जिन पर किसी न किसी भाजपा की छतरी है। इसलिए स्थानीय पुलिस भी उनकी भाषा बोलने के लिए विवस रहती थी।

 

इस दौरान फजलगंज थाना चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह चौकी प्रभारी सुनीत मिश्रा कांस्टेबल अनुराग सिरोही समेत तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

 

इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बातचीत के दौरान कहां की पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जाम चौराहों वाले स्थान पर जाम वाले स्थानो पर जाम की निजात के लिए आज जरीब चौकी से विजयनगर तक दौरा था। जाम की समस्या जल्द से जल्द निपटा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *