भजन ‘‘रघुपति राघव राजाराम एवं वैष्णव जन ते तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे‘‘ की स्वर लहरी के साथ सामूहिक चरखा कताई की निरन्तरता में सर्वधर्म प्रार्थना का मनोरम कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 

कानपुर ,शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर द्वारा अपनी गौरवमयी परम्परा को अच्क्षुण रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 76वें निर्वाण दिवस पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के पश्चात गांधी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजाराम एवं वैष्णव जन ते तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे‘‘ की स्वर लहरी के साथ सामूहिक चरखा कताई की निरन्तरता में सर्वधर्म प्रार्थना का मनोरम कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये शहर कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने महात्मा गांधी जी के सत्य-अहिंसा, सह-आस्तित्व, सहिष्णुता के सिद्धांतो को उत्कृष्ट बताते हुये उनके द्वारा प्रतिपादित स्वच्छ चरित्र के मूल को जीवन मे उतारने का आवाहन भी किया, वहीं देश में फैल रही अलगाववादी धार्मिक उन्माद के साथ नफरत, अहिसुष्णता एवं अस्थिरता के खिलाफ कांग्रेस के महानायक राहुल गांधी द्वारा प्रतिपादित भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देश का ऐतिहासिक आयाम कहा जो आने वाले समय में भारत के सुखद भविष्य का मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में जहां पवित्र धार्मिक ग्रन्थ श्रीमद् भगवत गीता, कुरआन, बाईबिल व गुरूग्रन्थ साहिब के सामायिक अंशों का पाठ क्रमशः आचार्य सन्तोष शुक्ल, हाफिज नोमान रजा, पादरी जितेन्द्र सिंह व सरदार जसप्रीत सिंह ने किया, वहीं सामूहिक चरखा कताई में डा0 हलीम उल्लाह खां, उमाशंकर तिवारी, अमिताभ दत्त मिश्रा व सजल तिवारी सहित खादी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी तकली से सूत कातकर महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धानवत हो, समर्पित किये। कार्यक्रम का संयोजन व सभा संचालन वरिष्ठ नेता शंकर दत्त मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता, अतहर नईम,करिश्मा ठाकुर, दिलीप शुक्ला ,महिला नेत्री पुष्पा, नमिता मूलचंद सेठ, श्याम देव सिंह, लल्लन अवस्थी, सैमुअल लकी सिंह, शकील मंसूरी ,राजेश गौतम

आदि ने भी महात्मा गांधी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये अपने श्रद्धासुमन समर्पित किये।

कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से जावेद जमील उस्मानी ,हिमांशु मिश्रा, हाजी मोहम्मद आसिफ, रमाकांत मिश्रा , रीता कठेरिया, आनंद अवस्थी, संजय दीक्षित, संतोष मिश्रा, सुरेंद्र भदोरिया, संयोगिता वर्मा ,आशा जायसवाल ,ममता सिंह परिहार, क्षत्रिय आजाद ,आसिफ इकबाल, मुकेश बाल्मीकि ,संतोष गुप्ता, राकेश दिवेदी, मनु पांडे, अशोक कोरी ,नरेश पांडे व रकी सोनकरआदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *