कानपुर

 

चकेरी के सनिगवां चौकी क्षेत्र में काशीराम फेस टू पानी की टंकी के पास एक बंद कॉलोनी में फांसी पर लटका 5 दिन पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी ।

 

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सनिगवां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया ।

 

एडीसीपी, एसीपी, sho चकेरी सभी मौके पर उपस्थित ।

 

चकेरी थानाक्षेत्र के काशीराम कॉलोनी फेस2 में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया । शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाया । फोरेंसिक जांच होने के बाद शव की तलाशी में आधार कार्ड बरामद हुआ जिससे मृतक का नाम और पता मिल सका जिसके आधार ओर परिजनों को सूचना दे कर मौके पर बुलवाया गया । मृतक के भाई के अनुसार मृतक सोहैल पिछले 8 जनवरी से लापता था । सोहैल पेशे से टेनरी कर्मी था और उसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है ।

पुलिस के अनुसार फिलहाल अभी तक मृतक के फांसी लगाने के कारणों का पता नही चल सका है और मृतक की गुमशुदगी की ककी रिपोर्ट परिवार वालों ने थाने या चौकी में नही दी थी इस पहलू पर भी जांच कराई जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

 

बाइट – शाहिद खान (मृतक का भाई)

बाइट – तेज़ स्वरूप सिंह (डीसीपी पूर्वी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *