जाम और अतिक्रमण की खबरों के बाद जागा प्रशासन।
कल नौबस्ता तो आज बर्रा में चला अतिक्रमण अभियान।
नगर निगम प्रवर्तन दल, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने हटाया अतिक्रमण।
जुर्माने की करवाई के साथ ही बचे अतिक्रमण को हटाने के लिए दिया सख्त चेतावनी।
बर्रा बाईपास स्थित राम स्वीट हाउस में नोक झोंक के बाद चला अभियान।
दस हजार जुर्माने के साथ, फैला हुआ अतिक्रमण को जल्द ही हटाने का दिया अल्टीमेटम।
साकेत नगर से बर्रा बाईपास तक चला अभियान।