कल गंगाघाट के नवीन गंगा पुल पर अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी हटवाने के प्रकरण को लेकर की गई कार्यवाही।
उक्त कार्यवाही के अंतर्गत नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस प्रशासन बल की मौजूदगी में ।
यह अवश्य ही एक निंदनीय कार्य था परंतु गंगाघाट में जाम को लेकर जो असुविधा चली रही है उसके मद्दे नजर अक्सर खबरें प्रकाशित होती रहती है ।
जिसके अंतर्गत कई बार ई रिक्शा चालक व सब्जी विक्रेताओं को मना किया गया परंतु बार-बार मना करने के बाद भी न मानने पर लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त कार्यवाही की गई हालांकि इससे गरीब सब्जी वालों का कहीं ना कहीं नुकसान हुआ है परंतु सख्त कार्यवाही करने पर ही लोग निर्देशों का पालन करते हैं अन्यथा यूं ही एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है।