दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की सांस का निधान, अन्तिम संस्कार में शामिल हुए गावस्कर

 

 

लिटिल मास्टर क्रिकेट स्टार सुनील गावस्कर की सास पुष्पा मेहरोत्रा का निधन हो गया है। वह 94 साल की थी। सिविल लाइंस निवासी गावस्कर की सास लंबे समय से बीमार चल रही थीं।

कानपुर के सिविल लाइन स्थित भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की सांस पुष्पा मेहलोत्रा का 94 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई है वही पुष्पा मेहलोत्र के बाद पर परिवार सदमे में है और इस शोक की घड़ी में पूर्व भारतीय टीम के क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ मेहलोत्रा परिवार से जुड़े लोग मौजूद रहे।वही सास की आकस्मिक मौत के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा की यह काफी दुखद खबर है और हमारी पूर्ण रूप से स्वस्थ थी लेकिन हृदय गति रुकने से मौत हो गई और हम इस अंतिम समय में परिवार के साथ हैं।आपको बता दे की पुष्पा मेहरोत्रा की चार बेटियां है। जिसमे से एक बेटी की पहले ही निधन हो चुका है।और दो बेटियों का विवाह हो चुका है।जिसमे दूसरे नंबर की बेटी के साथ सुनील गावस्कर की शादी हुई है। और एक बेटी अपनी मां के साथ सिविल लाइन स्थित आवास पर रहती थी।भारतीय टीम क्रिकेटर सुनील गवास्कर की सास का शहर के भगवतदास घाट पर हुआ अन्तिम संस्कार। इस मौके पर सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शली गावस्कर दूसरी बेटी माशू के साथ अन्य परिजन घाट पर रहे मौजूद बड़ी बेटी माशु ने अपनी मां की अंतिम क्रिया को किया।और अपनी मां को मुखाग्नि दी। इस मौके पर शहर के नाम चीन लोग भी हुए शामिल।वही पुष्पा मेहरोत्रा को बेटे ना होने पर बेटियों ने ही अपनी मां को अंतिम विदाई दी ।और पूरे विधि विधान के साथ अपनी मां को विदा किया। इस मौके पर यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ गावस्कर के सभी पारिवारिक जन रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *