दिनांक 3 फरवरी 2024

 

आश्रय योजना आवास आवंटन में लॉटरी निकालते समय विकलांग ओबीसी का कोटा अलग से ना निकल कर जनरल में शामिल कर पिछड़ों का कोटा खत्म करने पर सपा ने आपत्ति दर्ज कराई

 

कानपुर महानगर की 425 मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक पर भाजपा मौन

हाजी फजल महमूद

 

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की 425 मलिन बस्तियों का आकंलन कराकर युवाओं की आयोजित बैठक शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय नवीन मार्केट परेड में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर महानगर की 425 मलिन बस्तियों का आकंलन कराया इसमें अब तक वहां के निवासियों को मालिकाना हक नहीं दिया गया है तथा गंदगी से बीमारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है पीने का पानी मानक से खरा नहीं है लेकिन सरकार ओर उदासीन नजर आ रही है

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि आश्रय योजना आवास आवंटन में लॉटरी निकालते समय विकलांग तथा ओबीसी कोटा अलग से ना निकल कर जनरल में शामिल कर पिछड़ों को खत्म करने पर सपा ने आपत्ति दर्ज कराई है जिसके तहत पूरी आख्या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव को भेज कर अवगत कराया गया है

 

महानगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि विकास का डिंडोरा पीटा जा रहा है लेकिन गलियों में कूड़ा बज बजा रहा है नगर निगम सफाई पर ध्यान न देकर लाइटों की सजावट में व्यस्त है

 

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव श्री के के शुक्ला जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर फकरे आलम अंसारी नंदलाल जायसवाल वरुण जायसवाल आनंद साहू अमित प्रजापति इशरत इराकी बृजलाल यादव हेमंत गुप्ता मुमताज मंसूरी सलाम इदरीसी जसविंदर निषाद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *