कानपुर नगर
आज दिनांक 04/02/24 समय 01:06 बजे पर जरिए CUG कॉलर अनिल कुमार (9795878787) से सूचना प्राप्त हुई कि फूलबाग के पास एलआईसी बिल्डिंग के सामने गाड़ियों के कबाड़ में आग लगी है सूचना के मिलते ही तत्काल फायर स्टेशन लाटूश रोड से फायर टेंडर 0200 , 0205 व 1592 FSO लाटूश रोड मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर जाकर देखा कि एलआईसी बिल्डिंग के सामने फीलखाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुलभ शौचालय के पास गाड़ियों के कबाड़ में आग लगी है जिसमें 10 गाडियां व एक ई रिक्सा, जिस पर फायर यूनिट ने FSO लाटूश रोड के निर्देशन में 1 डिलीवरी हौज लगाकर आग पर काबू पाया व मौके पर एक फायर टेंडर कर्नलगंज, फीलखाना इंचार्ज भी उपस्थित रहे।।आग को फायर यूनिटों द्वारा पूर्ण रूप से बुझाया गया घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।