कानपुर
टाटमील चौराहे से लेकर सीओडी पुल तक अवैध स्टैंड चल रहे जिसकी खबर प्रकाशित किए जाने पर थाना रेल बाजार इंस्पेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गाड़ियों का चालान किया।
अपनी दबंगई और रसूख के चलते विकास पांडे अवैध तरीके से कई सालो से अवैध कार स्टैंड चला रहा है जिस कारण टाट मील चौराहे पर भीषण जाम लगा रहता है न ही परमिट और न ही परमीशन होता है उसके बावजूद विकास पांडे के रखे हुए कर्मचारी कार में सवारी भरवाने का काम करते हैं और कार स्वामी से लेते हैं रकम जिसका थाना रेल बाजार इंस्पेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध कारो का चालान कर वहा हटवाया और गाड़ी सीज करने की भी चेतावनी दी।
पूरा मामला थाना रेल बाजार अंतर्गत टाट मील चौराहे से सीओडी पुल तक का हैं।