बजट पर प्रतिक्रिया-
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,कहा कि यह बजट *सर्व समावेशी एवं सर्वस्पर्शी बजट है* और जनता के हित का बजट है। जो वर्ष 2047 में तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित है। यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का मजबूत आधार स्तंभ बनेगा यह बजट गरीबों वंचितों युवाओं महिलाओं और किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ विकास की मुख्य धारा में लाने को समर्पित है।
यह ऐतिहासिक बजट है और चुनावी राजनीति से ऊपर उठकर यह बजट है,जिसमें पूरी सरकार, गरीबों को समर्पित जरूरतमंदों को समर्पित एवं प्रतिबद्ध दिखायी दे रही है।
*कानपुर की दृष्टि से यह,विकास, स्मार्टसिटी, मेट्रो, MSME, उद्योगों को बढ़ाने वाला और रोजगार तथा नौकरियों के,बड़ी संख्या में संसाधन सृजन करने वाला बजट है*
-सुरेन्द्र मैथानी, विधायक- गोविंद नगर विधानसभा कानपुर
05.02.2024