कानपुर
कानपुर की चकेरी पुलिस द्वारा एक वारंटी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर मगंलवार रात को वायरल हुआ जिसमें पुलिस कर्मियों द्धारा आरोपित को थाने परिसर में गिराकर लाठी और लात घूंसों से पीटा गया दरअसल सनिगवां स्थित चंदन नगर निवासी उमेश कुमार आर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मी हैं परिजनों को अनुसार मंगलवार की देर शाम को पुलिस उनके घर पर आई पूछने पर पुलिस कर्मियों ने बताया कि उमेश कुमार के खिलाफ एनआई एक्ट के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उमेश को पीटते हुए थाने लेकर आए। वायरल वीडियो के अनुसार, तीन पुलिसकर्मी उमेश कुमार को जमीन पर गिराकर लाठी और लात घूंसों से पीट रहे हैं। इस मामले में डीसीपी एस के सिंह का कहना है कि वांरटी को पकड़ने के लिए पुलिस जब उसके घर गई तो वह हाथापाई करने लगा और उनके परिजन भी पुलिस से अभद्रता करने लगे इतना ही नहीं रास्ते मे गाड़ी भी में पुलिस से लगातार अभद्रता करता रहा और जब थाने पहुंचा तो थाना परिसर में जमीन पर लेट गया इस दौरान पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा बाकि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी ।