यूपी सरकार द्वारा टी एस एच में ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों चयन 1 मार्च से,
खेलो इण्डिया के तहत आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका,
एंकर, कानपुर स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच), आर्य नगर में स्पोर्ट्स प्रमोशन स्कॉलरशिप के तहत ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमी वीक सेक्शन) खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का चौथा चरण की चयन प्रक्रिया एक मार्च शुरू,, जिसमे ट्रायल में कबड्डी, बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन, कुश्ती, बास्केटबॉल, स्विमिंग, शूटिंग, योगा, वुशू, कराटे, ताइक्वांडो और टेबल टेनिस आदि खेलों में बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। ट्रायल के फिटनेस टेस्ट में 400 बालक-बालिका ईडब्ल्यूएस ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों का चयन पारदर्शित के साथ होगा।
‘द स्पोर्ट्स हब’ के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित होने वाले ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों से तीन महीने निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा, इन तीन महीनों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले तीन महीने और निशुल्क प्रशिक्षण टीएसएच में दिया जायेगा। ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों के सिलेक्शन ट्रायल में साढ़े पांच साल से 18 साल उम्र वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुये।