पैराशूट रक्षा विभाग के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व आठवाँ वेतन आयोग के गठन के लिए ११ फ़रवरी को परिषद के धरना व पैदल मार्च में करेंगे भागीदारी

 

 

 

कानपुर,आज आल इण्डिया डिफेंस इम्प्लॉयज़ फेडरेशन के संयुक्त सचिव आर के पारासर ,एस के साहू,सुनील तिवारी,निखिल वर्मा,महेन्द्र यादव की अगुआई में पैरासूट आर्डिनेंस फैक्ट्री में हुई गेट मीटिंग में पुरानी पेंशन व आठवाँ वेतन आयोग के गठन हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ धरना व पैदल मार्च में ११ फरवरी को गाँधी प्रतिमा फूलबाग में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का निर्णय लिया।केंद्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच के संयोजक असीत कुमार सिंह,सहसंयोजक राणा प्रताप सिंह भी धरने में सहभागिता करेंगे।भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप मिश्रा,क्षेत्रीय मन्त्री आर पी यादव ने भी अपनी सहमति दी है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय,उर्सला,हैलट,खाद्य व रसद , आरटीओ,अपर श्रमायुक्त,श्रमायुक्त,आईटीआई,पशुधन,कलेक्ट्रेट आदि कार्यालयों के पदाधिकारियों ने धरना में भागीदारी करने की घोषणा की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि कानपुर कर्मचारी आंदोलन का सबसे बड़ा धरना ऐतिहासिक होगा। सभाओं का संचालन मंत्री इं.कोमल सिंह ने किया। इं.ए एन द्विवेदी,रणधीर सिंह,रामजी श्रीवास्तव,मुन्ना बाबू सैनी,राजेश श्रीवास्तव,अनूप मिश्रा,आरपी यादव,नन्द किशोर,श्याम करन यादव,अरविंद कुशवाहा,रितेश शुक्ला,देवेन्द्र विष्ट,संजीव अवस्थी,नरेंद्र सिंह,पूर्णश तिवारी,निशा,सत्य प्रकाश आदि प्रमुख रूप से रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *